टीपीसी के तीन उग्रवादी गिरफ्तार
रांची : चतरा पुलिस ने मंगलवार को टीपीसी के सब जोनल कमांडर सहित तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. जिन्हें गिरफ्तार किया गया है, उनमें सब जोनल कमांडर करण के अलावा दो अन्य लोग शामिल हैं. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, वरदी और लेवी के 10 हजार बरामद किये हैं. उग्रवादियों […]
रांची : चतरा पुलिस ने मंगलवार को टीपीसी के सब जोनल कमांडर सहित तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. जिन्हें गिरफ्तार किया गया है, उनमें सब जोनल कमांडर करण के अलावा दो अन्य लोग शामिल हैं. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, वरदी और लेवी के 10 हजार बरामद किये हैं.
उग्रवादियों की गिरफ्तारी सिमरिया थाना क्षेत्र के गोनिया जंगल से हुई है. इधर, चर्चा है कि टीपीसी के सुप्रीमो और संस्थापक सदस्य ब्रजेश गंझू को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उसे लावालौंग से पकड़ा गया है. हालांकि इसकी पुष्टि देर रात तक नहीं हो पायी थी.