वारदात. 19 मार्च से लापता तीन वर्षीय अफ्फान अंसारी का शव बरामद…..ओके

हत्या कर शव कुएं में डाला (हेडिंग)फोटो 1. अफ्फान अंसारी(फाइल फोटो). फोटो 2. बिलखते पिता को संभालते लोग.फोटो 3. थाना में जुटी भीड़.फोटो 4. कुएं से बरामद बोरा व शव.फोटो 5. ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा देते एसडीपीओ दीपक शर्मा.खूंटी. खूंटी के जन्नतनगर निवासी इस्माइल अंसारी उर्फ गुड्डू के तीन वर्षीय पुत्र अफ्फान अंसारी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 4:02 PM

हत्या कर शव कुएं में डाला (हेडिंग)फोटो 1. अफ्फान अंसारी(फाइल फोटो). फोटो 2. बिलखते पिता को संभालते लोग.फोटो 3. थाना में जुटी भीड़.फोटो 4. कुएं से बरामद बोरा व शव.फोटो 5. ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा देते एसडीपीओ दीपक शर्मा.खूंटी. खूंटी के जन्नतनगर निवासी इस्माइल अंसारी उर्फ गुड्डू के तीन वर्षीय पुत्र अफ्फान अंसारी का शव पुलिस ने बुधवार को तुतटोली स्थित एक कुएं से बरामद किया. वह 19 मार्च से लापता था. बालक की हत्या कर शव को बोरे में बंद कर पत्थर बांध कर कुएं में डाल दिया गया था. जिस कु एं से बालक का शव बरामद हुआ, वह जन्नतनगर से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. बुधवार की सुबह दूध बेचने जा रही जा रही एक महिला की नजर कुएं में तैरते बोरे पर पड़ी. उसने तत्काल इसकी सूचना जन्नतनगर के लोगों को दी. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ दीपक शर्मा व थानेदार सहदेव प्रसाद ने कुएं से बोरे को बाहर निकलवाया, जिसमें अफ्फान का शव था. शव मिलने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग खूंटी थाना पहुंच गये. सभी की आंखें नम थी. लोगों ने हत्या की कड़ी निंदा करते हुए हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है. एसडीपीओ दीपक शर्मा, पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार व महिला थानेदार आराधना सिंह ने हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है. जांच के क्रम में पुलिस ने पूछताछ के लिए एक महिला समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है. संभावना जतायी जा रही है कि किसी वजनी चीज से पहले बालक के सिर पर प्रहार किया गया होगा, फिर गला दबा कर उसकी हत्या कर दी गयी होगी.

Next Article

Exit mobile version