डोरंडा कॉलेज में एनएसएस का स्वच्छता अभियान शुरू
रांची. डोरंडा कॉलेज एनएसएस द्वारा स्वच्छ भारत अभियान का चौथा फेज शुरू किया गया. इस अवसर पर सीनेटर डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ आरपी गोप मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सीताराम साहू ने की. एनएसएस को कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत डस्टबीन वितरण सह […]
रांची. डोरंडा कॉलेज एनएसएस द्वारा स्वच्छ भारत अभियान का चौथा फेज शुरू किया गया. इस अवसर पर सीनेटर डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ आरपी गोप मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सीताराम साहू ने की. एनएसएस को कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत डस्टबीन वितरण सह जागरूकता अभियान चलाया गया. प्रत्येक क्लास रूम में डस्टबीन रखे गये. विद्यार्थियों ने स्वच्छता की शपथ ली. कार्यक्रम में डॉ पूनम कुमारी, डॉ एचबी सिंह, डॉ नीता रानी सिन्हा, डॉ मुश्ताक अहमद, डॉ नीलिमा जायसवाल, प्रो के प्रवीण, डॉ बीके मंडल, डॉ असीमा घोष, डॉ निवेदिता, डॉ प्रीति मुरमू, इमरान, रजनीश, पूजा, गुडि़या, अंकुश, सारिका, अंशु, प्रेम, अलौकिक, शुभम, सौरभ झा, अंकिता, यासिन, तरुण आदि शामिल हुए. धन्यवाद ज्ञापन रूपा कुमारी ने किया.