ट्रेंच खुदाई में हुई है अनदेखी

फोटो : 1. सड़क का फ्लैक बनाता जेसीबी मशीन 2. फ्लैक के गड्ढे को ट्रेंच बना दिया.इटखोरी. वन विभाग में इन दिनों लूट की होड़ मची है. पौधरोपण के लिए पीट खुदाई, झाडि़यों की सफाई तथा ट्रेंच खुदाई में नियमों की अनदेखी की गयी है. चतरा दक्षिणी वन प्रमंडल क्षेत्र अंतर्गत पीतिज बीट में ट्रेंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 5:02 PM

फोटो : 1. सड़क का फ्लैक बनाता जेसीबी मशीन 2. फ्लैक के गड्ढे को ट्रेंच बना दिया.इटखोरी. वन विभाग में इन दिनों लूट की होड़ मची है. पौधरोपण के लिए पीट खुदाई, झाडि़यों की सफाई तथा ट्रेंच खुदाई में नियमों की अनदेखी की गयी है. चतरा दक्षिणी वन प्रमंडल क्षेत्र अंतर्गत पीतिज बीट में ट्रेंच खुदाई का एक नया मामला प्रकाश में आया है. वन विभाग के अधिकारियों ने सड़क के लिए फ्लैक में मिट्टी भरने के लिए खोदे गये गड्ढे को ही ट्रेंच का रूप दे दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वन विश्राम गृह के पास (नगवां मोड़ के आगे) से तुलबुल तक बन रहे सड़क के किनारे फ्लैक में मिट्टी भरने के लिए गड्ढा खोदा गया था. वन विभाग ने उसी गड्ढे को ट्रेंच का रूप देकर नया ट्रेंच निर्माण की खानापूर्ति कर दी है. मार्च में राशि लैप्स नहीं करें. उसी रणनीति के तहत किया गया है. वन विभाग में पौधरोपण के नाम पर नियमों की अनदेखी कर काम कराया जा रहा है. इस मामले में वनपाल प्रभात कुमार कुछ भी बोलने से इनकार करते हैं. वहीं रेंजर कैलाश सिंह ने फोन नहीं उठायें.

Next Article

Exit mobile version