चीन में आकर्षण का केंद्र बना ली कुआन यू का पुश्तैनी मकान

बीजिंग. चीन में सिंगापुर के दिवंगत नेता ली कुआन यू के पुश्तैनी मकान पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में एकत्र हो रहे हैं. ली का पुश्तैनी घर गुआंगझोऊ शहर से 500 किमी दूर है. पर्वतीय इलाके में स्थित यह मकान बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित कर रहा है. आधुनिक सिंगापुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 5:02 PM

बीजिंग. चीन में सिंगापुर के दिवंगत नेता ली कुआन यू के पुश्तैनी मकान पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में एकत्र हो रहे हैं. ली का पुश्तैनी घर गुआंगझोऊ शहर से 500 किमी दूर है. पर्वतीय इलाके में स्थित यह मकान बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित कर रहा है. आधुनिक सिंगापुर के जनक और प्रथम प्रधानमंत्री ली ने यहां अपने बचपन का अहम हिस्सा बिताया था. ईंट और लकडि़यों का बना यह मकान 1884 में उनके परदादा ने बनवाया था. यह दाबू काउंटी में स्थित है. यह पारंपरिक चीनी शैली में बना है. गत सोमवार को 91 साल के ली का निधन सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल में हुआ. अस्पताल में उनका न्यूमोनिया का उपचार चल रहा था. ली का ताल्लुक चीन के हान समुदाय के हक्का उप समूह से है. उनका परिवार 19वीं सदी के मध्य में सिंगापुर चला गया था. स्थानीय सरकार ने साल 2007 में उनके मकान के नवीनीकरण का काम आरंभ किया. इस आवास को साल 2015 में सांस्कृतिक स्थल घोषित किया गया. दाबू काउंटी के प्रशासन ने इस आवास और आसपास के इलाकों को विकसित करने के लिए 64 लाख डॉलर का निवेश किया है.

Next Article

Exit mobile version