कॉमडेक एंट्रेंस परीक्षा में हुआ बदलाव, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी

रांची. कॉमडेक अंडर ग्रेजुएट एग्जाम में आवेदन को लेकर इस साल थोड़ा बदलाव किया गया है. इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. उसके बाद उम्मीदवार को इंस्टीट्यूट से स्पेशल यूनिक आइडी और पासवर्ड मिलेगा. इस बदलाव के पीछे एग्जाम को सुरक्षित तौर पर कराया जाना है. कॉमडेक के चीफ एग्जिक्यूटिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 5:02 PM

रांची. कॉमडेक अंडर ग्रेजुएट एग्जाम में आवेदन को लेकर इस साल थोड़ा बदलाव किया गया है. इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. उसके बाद उम्मीदवार को इंस्टीट्यूट से स्पेशल यूनिक आइडी और पासवर्ड मिलेगा. इस बदलाव के पीछे एग्जाम को सुरक्षित तौर पर कराया जाना है. कॉमडेक के चीफ एग्जिक्यूटिव एएस श्रीकांत ने बताया कि उम्मीदवार की ओर से आवेदन करने वाले संस्थान, कॉलेज, कोचिंग सेंटर पर भी रोक लगा दी गयी है. परीक्षा से जुड़े किसी भी पेपर को भेजने के लिए कैंडिडेट को स्पीड पोस्ट करना होगा. इसके जरिए कम्यूनिकेशन करना बेहद आसान होगा. किसी तरह के आरक्षण की सुविधा नहीं है. इसलिए उम्मीदवार को अपना जाति प्रमाणपत्र भेजने की जरूरत भी नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version