पीडीएस दुकानदारों से स्पष्टीकरण पूछा
25 हैदर 04- जानकारी देते एसडीओ उदयकांत पाठकहैदरनगर (पलामू). चावल दिवस के अवसर पर हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी उदयकांत पाठक ने हैदरनगर व मोहम्मदगंज प्रखंड की कई पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान पाया गया कि सभी जगह चावल का वितरण किया जा रहा था, मगर पंजी का संधारण नहीं किया गया है. श्री पाठक […]
25 हैदर 04- जानकारी देते एसडीओ उदयकांत पाठकहैदरनगर (पलामू). चावल दिवस के अवसर पर हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी उदयकांत पाठक ने हैदरनगर व मोहम्मदगंज प्रखंड की कई पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान पाया गया कि सभी जगह चावल का वितरण किया जा रहा था, मगर पंजी का संधारण नहीं किया गया है. श्री पाठक ने बताया कि रामबांध के तौकीर रजा, कोसिआरा के गुप्ता स्वयं सहायता समूह व सुमेश्वर राम की दुकान पर लाभुकों के बीच अनाज बांटा जा रहा था, जब उनसे रजिस्टर की मांग की गयी तो पाया गया कि रजिस्टर संधारित नहीं है. उन्होंने सभी दुकानदारों से स्पष्टीकरण पूछा है. कहा है कि संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर दुकानों को निलंबित कर दिया जायेगा. एसडीओ ने कहा कि गरीबों के लिए चलायी जा रही योजनाओं में किसी प्रकार की गड़बड़ी बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने पीडीएस दुकानदारों को चेतावनी दी है कि सही तरीके से अनाज वितरण व पंजी का संधारण करें. गड़बड़ी पाये जाने पर बख्शा नहीं जायेगा.