साइंस क्लब नेटवर्क पर कार्यशाला शुरू
तसवीर भी हैरांची. विज्ञान प्रसार, नोएडा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार व बीआइटी मेसरा के संयुक्त तत्वावधान में पूर्वी क्षेत्र में व्याप्त विपनेट साइंस क्लबों के नेटवर्क पर तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई. इनमें झारखंड के अलावा बिहार, ओडि़शा, पं बंगाल व यूपी में स्थित विज्ञान प्रसार के विपनेट क्लबों के लगभग 50 से […]
तसवीर भी हैरांची. विज्ञान प्रसार, नोएडा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार व बीआइटी मेसरा के संयुक्त तत्वावधान में पूर्वी क्षेत्र में व्याप्त विपनेट साइंस क्लबों के नेटवर्क पर तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई. इनमें झारखंड के अलावा बिहार, ओडि़शा, पं बंगाल व यूपी में स्थित विज्ञान प्रसार के विपनेट क्लबों के लगभग 50 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए. उदघाटन राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने किया. मौके पर विनय पटनायक, डॉ वीके सिंह, डॉ जेपी पांडेय, डॉ अरविंद, डॉ एसके महापात्रा, डॉ अशोक शेरॉन आदि मौजूद थे.