बस की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

कैप्शन…लक्ष्मण सिंह का शवगारू. गारू थाना क्षेत्र अंतर्गत गारू-मोरवाई पथ पर दलदलिया के पास भगत रथ नामक यात्री बस (जेएच 07 इ 0995) की चपेट में आने से लक्ष्मण सिंह (50 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वह बरवाडीह थाना क्षेत्र के उकामाड़ का रहनेवाला था. श्रवण सिंह के साथ 23 मार्च को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 7:02 PM

कैप्शन…लक्ष्मण सिंह का शवगारू. गारू थाना क्षेत्र अंतर्गत गारू-मोरवाई पथ पर दलदलिया के पास भगत रथ नामक यात्री बस (जेएच 07 इ 0995) की चपेट में आने से लक्ष्मण सिंह (50 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वह बरवाडीह थाना क्षेत्र के उकामाड़ का रहनेवाला था. श्रवण सिंह के साथ 23 मार्च को गारू में सरहुल मनाने आया था. मृतक के बहनोई रामचंद्र सिंह के बयान पर थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कर शव को बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया. पुलिस बस को अब तक नहीं पकड़ सकी है.

Next Article

Exit mobile version