बालों के लिए डाबर ने पेश किया ‘डाबर केराटेक्स’

नयी दिल्ली. प्रमुख एफएमसीजी कंपनी डाबर ने बालों की देखरेख और सिर के पोषण के लिए आयुर्वेदिक केश तेल ‘डाबर केराटेक्स’ पेश किया है. एक विज्ञप्ति के अनुसार रोजमर्रा की दौड़-भाग और तेज धूप का बालों और सिर पर असर होता है, बाल पतले होने जैसी कई समस्यायें पैदा होती हैं. इन समस्याओं के निदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 7:02 PM

नयी दिल्ली. प्रमुख एफएमसीजी कंपनी डाबर ने बालों की देखरेख और सिर के पोषण के लिए आयुर्वेदिक केश तेल ‘डाबर केराटेक्स’ पेश किया है. एक विज्ञप्ति के अनुसार रोजमर्रा की दौड़-भाग और तेज धूप का बालों और सिर पर असर होता है, बाल पतले होने जैसी कई समस्यायें पैदा होती हैं. इन समस्याओं के निदान के लिए आयुर्वेदिक तेल ‘डाबर केराटेक्स’ पेश किया है जो सदियों पुराने आयुर्वेदिक नुस्खों पर आधारित है. डाबर इंडिया लिमिटेड के हेयर ऑयल श्रेणी के प्रमुख रजत नंदा ने कहा, इस तेल में पांच आयुर्वेदिक जड़ी बूटीयां ज्योतिषमति (मल्कांगनी तेल), जटमानसी, ब्रह्मी, मंजिस्ठा और तिल तेल शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version