सिल्ली में लगा बंध्याकरण शिविर
सिल्ली. सिल्ली रेफरल अस्पताल में बंध्याकरण शिविर लगाया गया, जिसमें कई महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. बंध्याकरण करानेवाली महिलाओं में पश्चिम बंगाल की महिलाएं भी शामिल थीं. शिविर में डॉ रजनी नीलम टोप्पो, डॉ पीआर बाखला व डॉ अनिल कुमार सहित कई चिकित्सकों ने अपनी सेवा दी. चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि बंध्याकरण करानेवाली महिलाओं […]
सिल्ली. सिल्ली रेफरल अस्पताल में बंध्याकरण शिविर लगाया गया, जिसमें कई महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. बंध्याकरण करानेवाली महिलाओं में पश्चिम बंगाल की महिलाएं भी शामिल थीं. शिविर में डॉ रजनी नीलम टोप्पो, डॉ पीआर बाखला व डॉ अनिल कुमार सहित कई चिकित्सकों ने अपनी सेवा दी. चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि बंध्याकरण करानेवाली महिलाओं को 26 मार्च को छुट्टी दे दी जायेगी.