हिंदी फिल्म राजदंड की शूटिंग झारखंड में होगी
रांची. उर्मिला क्रियेशन के बैनर तले 12 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली हिंदी फीचर फिल्म राजदंड की शूटिंग रांची, हजारीबाग सहित आस-पास के जिलों में होगी. यह जानकारी फिल्म के निर्माता-निर्देशक आजाद ने बुधवार को संवाददाताओं को दी. उन्होंने कहा कि रांची के शहरी क्षेत्रों के अलावा आस-पास के दृश्यों को कैद किया […]
रांची. उर्मिला क्रियेशन के बैनर तले 12 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली हिंदी फीचर फिल्म राजदंड की शूटिंग रांची, हजारीबाग सहित आस-पास के जिलों में होगी. यह जानकारी फिल्म के निर्माता-निर्देशक आजाद ने बुधवार को संवाददाताओं को दी. उन्होंने कहा कि रांची के शहरी क्षेत्रों के अलावा आस-पास के दृश्यों को कैद किया जायेगा. इसके अलावा हजारीबाग, रामगढ़ व नेतरहाट सहित अन्य जगहों पर इसकी शूटिंग की जायेगी. उन्होंने कहा कि यहां लगभग आधी फिल्म की शूटिंग होगी. राजनीति में फैले भ्रष्टाचार को आधार बना कर पूरी फिल्म को तैयार की गयी है. इसमें पांच गाने हैं. थीम सांग कैलाश खेर ने गाया है. मुख्य भूमिका में रुद्र मणी, यशपाल शर्मा, आशुतोष राणा, पार्वती निरान, ओमपुरी, माहिगिल के अलावा नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से जुड़े कलाकार हंै. श्री आजाद के निर्देशन में बनने वाली फिल्म को 14 अगस्त को रिलीज किया जायेगा. अजीत कुमार चौधरी सह निर्देशक है. बापी टुटुल, प्रियदर्शन व विवेक अस्थाना संगीत निर्देशक हैं. जावेद अली, रितू पाठक, ममता शर्मा ने संगीत दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में फिल्म उद्योग की काफी संभावना है. सरकार ध्यान दे, तो कई फिल्मों की शूटिंग यहां की जा सकती है.