केंद्र की सरकार गरीब विरोधी : भाकपा
नगरऊंटारी (गढ़वा). भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल वापस लेने सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बुधवार को अनुमंडल परिसर में धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए भाकपा के जिला सचिव राजकुमार राम ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार गरीब मजदूर व किसान विरोधी है. सरकार को आम जनता की समस्याओं […]
नगरऊंटारी (गढ़वा). भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल वापस लेने सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बुधवार को अनुमंडल परिसर में धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए भाकपा के जिला सचिव राजकुमार राम ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार गरीब मजदूर व किसान विरोधी है. सरकार को आम जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है. मोदी के अच्छे दिन कारपोरेटों व पूंजीपतियों के लिए है. उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष तेज करना होगा. पूर्व जिला सचिव रामेश्वर प्रसाद अकेला ने कहा कि जंगीपुर में आदिवासियों की खतियानी भूमि पर अधिकार दिलाने में प्रशासन विफल रहा है. सुनील मुखर्जी नगर कविसा पिपरा व पुतुर ग्राम में भूमि विवाद का निबटारा नहीं किया जा रहा है. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता इसहाक अंसारी व संचालन नौरंगी लाल ने किया.