मेडिकल कैंप में 300 मरीजों की जांच
महुआडांड़. थाना क्षेत्र के बासकरचा पिकेट स्थित सीआरपीएफ 218-8 बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्लान के तहत बुधवार को नि:शुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया. कैंप में डॉ एके शाह एवं संजू कुमारी द्वारा लगभग 300 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर दवा का वितरण किया गया. लुरगुमी, अक्सी, बासकरचा, बरदौनी, शाले, कुटुदीरी, लखेपुर, सरनाडीह आदि गांवों के […]
महुआडांड़. थाना क्षेत्र के बासकरचा पिकेट स्थित सीआरपीएफ 218-8 बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्लान के तहत बुधवार को नि:शुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया. कैंप में डॉ एके शाह एवं संजू कुमारी द्वारा लगभग 300 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर दवा का वितरण किया गया. लुरगुमी, अक्सी, बासकरचा, बरदौनी, शाले, कुटुदीरी, लखेपुर, सरनाडीह आदि गांवों के ग्रामीण कैंप में पहुंचे थे. असिस्टेंट कमांडेंट संजय कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से पुलिस व पब्लिक के बीच बेहतर संबंध कायम होता है. गुरुवार को सिविक एक्शन प्लान के तहत खेल समेत अन्य सामग्रियों का वितरण किया जायेगा. मौके पर सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर आरएन प्रसाद, गोपाल कुमार, विनोद सिंह, जिप सदस्य इग्नेशिया गिद्ध आदि मौजूद थे.