पिठोरिया के काटमकुली में मसजिद निर्माण स्थल पर निषेधाज्ञा लागू

रांची. पिठौरिया थाना अंतर्गत काटमकुली गांव में मसजिद निर्माण स्थल पर विवाद उत्पन्न होने पर जिला प्रशासन द्वारा अगले आदेश तक के लिए धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी या है. एसडीओ अमित कुमार ने पिठोरिया थाना प्रभारी के अनुरोध पर यह आदेश जारी किया है. बताया जाता है कि मंगल बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 8:02 PM

रांची. पिठौरिया थाना अंतर्गत काटमकुली गांव में मसजिद निर्माण स्थल पर विवाद उत्पन्न होने पर जिला प्रशासन द्वारा अगले आदेश तक के लिए धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी या है. एसडीओ अमित कुमार ने पिठोरिया थाना प्रभारी के अनुरोध पर यह आदेश जारी किया है. बताया जाता है कि मंगल बाजार टांड़ में एक मदरसा का निर्माण कराया जा रहा है. उसी घेरा के अंदर मदरसा की आड़ में मसजिद की नींव रखी गयी है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. पुलिस को आशंका है कि कभी भी आपस में टकराव हो सकता है. इसके कारण एहतियात बरती जा रही है. पिठोरिया थाना के काटमकुली गांव अंतर्गत निर्माण स्थल पर पांच या पांच से अधिक अधिक व्यक्तियों के एक जगह जमा होने, अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने, प्रदर्शन,घेराव, जुलूस, रैली, आमसभा के आयोजन, ध्वनि विस्तार यंत्र के प्रयोग पर रोक लगा दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version