एक्यूरेट के विद्यार्थियों ने फिर मारी बाजी

(आवश्यक, विज्ञापन, झारखंड के सभी संस्करण के लिए)रांची: ग्रेटर नोएडा, नॉलेज पार्क तीन स्थित एक्यूरेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट वर्ष 2006 से पीजीडीएम प्रोग्राम का संचालन कर रहा है. बेहतर आधारभूत संरचना सहित वाइ-फाइ युक्त कैंपस विद्यार्थियों की आशाओं को पूरा करते हुए अपनी कसौटी पर खरा उतरा है. इस संस्थान को बेस्ट बी स्कूल तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 8:02 PM

(आवश्यक, विज्ञापन, झारखंड के सभी संस्करण के लिए)रांची: ग्रेटर नोएडा, नॉलेज पार्क तीन स्थित एक्यूरेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट वर्ष 2006 से पीजीडीएम प्रोग्राम का संचालन कर रहा है. बेहतर आधारभूत संरचना सहित वाइ-फाइ युक्त कैंपस विद्यार्थियों की आशाओं को पूरा करते हुए अपनी कसौटी पर खरा उतरा है. इस संस्थान को बेस्ट बी स्कूल तथा लगातार प्लेसमेंट अवार्ड से नवाजा गया है. इस कोर्स में 240 विद्यार्थियों के लिए स्थान है. कैट/मैट/जेट के अर्जित अंकों के आधार पर संस्थान में नामांकन लिया जा सकता है. सत्र 2013-14 के विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ. 120 कंपनियों द्वारा विद्यार्थियों का बेहतर पैकेज के साथ चयन किया गया. इनमें सैमसंग, रेडिंगटन, बोस कॉरपोरेशन, फिडेलिटी, वाया, आइसीआइसीआइ, यस बैंक, इंडस बैंक, डेफोडेल, स्मार्ट स्कूल, एस चांद, पारस डेयरी, वरुण बेवरेज आदि शामिल हैं. इन्हें अधिकतम छह लाख तथा औसत पैकेज 3.50 लाख रुपये दिये गये हैं. निदेशक डॉ राजीव भारद्वाज ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है. ग्रुप निदेशक पूनम शर्मा ने बताया कि संस्थान विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है.

Next Article

Exit mobile version