दो घंटे कोयला ढुलाई ठप…ओके
डकरा. धूल-गर्द से परेशान केडीएच के सीसीएल कर्मियों ने बुधवार को केडीएच कांटा घर के समीप सड़क जाम कर दिया, जिससे दो घंटे तक कोयला ढुलाई ठप रही. बाद में प्रबंधन ने आश्वासन देकर जाम हटवाया. कॉलोनी के लोगों का कहना है कि सड़क से उड़नेवाली धूल-गर्द से जीना मुश्किल हो गया है.
डकरा. धूल-गर्द से परेशान केडीएच के सीसीएल कर्मियों ने बुधवार को केडीएच कांटा घर के समीप सड़क जाम कर दिया, जिससे दो घंटे तक कोयला ढुलाई ठप रही. बाद में प्रबंधन ने आश्वासन देकर जाम हटवाया. कॉलोनी के लोगों का कहना है कि सड़क से उड़नेवाली धूल-गर्द से जीना मुश्किल हो गया है.