प्रबंधन ने दिया मुआवजा दिलाने का आश्वासन….ओके
पिपरवार. बिजैन गांव के निकट सड़क दुर्घटना में कल्याणपुर निवासी संदीप भगत की मंगलवार को हुई मौत के बाद देर शाम ग्रामीणों व प्रबंधन के बीच वार्ता हुई. मौके पर प्रबंधन ने उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. वार्ता में महाप्रबंधक चरण सिंह, अशोक पीओ बीके शुक्ला, पिपरवार पीओ बीपी सिंह व एरिया सिक्यूरिटी ऑफिसर […]
पिपरवार. बिजैन गांव के निकट सड़क दुर्घटना में कल्याणपुर निवासी संदीप भगत की मंगलवार को हुई मौत के बाद देर शाम ग्रामीणों व प्रबंधन के बीच वार्ता हुई. मौके पर प्रबंधन ने उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. वार्ता में महाप्रबंधक चरण सिंह, अशोक पीओ बीके शुक्ला, पिपरवार पीओ बीपी सिंह व एरिया सिक्यूरिटी ऑफिसर कैप्टन एमके सिंह तथा ग्रामीणों की ओर से निर्मल उरांव, नरेश टानाभगत, कासीम उर्फ मुन्ना, मंजू आदि शामिल हुए. वार्ता में आश्वासन मिलने के बाद रात आठ बजे शव को पिपरवार पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेजा.