जीएलए विश्वविद्यालय के 88 छात्रों का चयन
मथुरा. उत्तरप्रदेश के मथुरा स्थित जीएलए विश्वविद्यालय के बीबीए, बीकॉम, बीसीए के विद्यार्थियों का कैंपस सेलेक्सन के दौरान राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा चयन किया गया. कंपनियों ने बीबीए के 51, बीकॉम (ऑनर्स) के 20 तथा बीसीए के 17 विद्यार्थियों का चयन किया है. सभी चयनित 88 छात्र-छात्राओं को 1.5 लाख से 2.4 लाख रुपये […]
मथुरा. उत्तरप्रदेश के मथुरा स्थित जीएलए विश्वविद्यालय के बीबीए, बीकॉम, बीसीए के विद्यार्थियों का कैंपस सेलेक्सन के दौरान राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा चयन किया गया. कंपनियों ने बीबीए के 51, बीकॉम (ऑनर्स) के 20 तथा बीसीए के 17 विद्यार्थियों का चयन किया है. सभी चयनित 88 छात्र-छात्राओं को 1.5 लाख से 2.4 लाख रुपये सालाना पैकेज दिया जायेगा. विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के डीन प्रो एके वर्मा ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी. एसोसिएट जेनरल मैनेजर सौरभ गोयल ने कंट्री क्लब तथा कॉन्सेन्ट्रक्सि जैसी कंपनियों के बारे में जानकारी दी और कहा कि इन कंपनियों के साथ छात्रों के कैरियर की शुरुआत उन्हें स्वर्णिम भविष्य की ओर ले जायेगा. सिम्फनी के नकलवाले कूलर की बिक्री पर रोकअहमदाबाद. एयर कूलर बनानेवाली कंपनी सिम्फनी लिमिटेड को विम प्लास्ट लिमिटेड के खिलाफ दायर याचिका में राहत मिल गयी है. गुजरात उच्च न्यायालय में सिम्फनी लिमिटेड द्वारा दायर याचिका में बताया गया था कि विम प्लास्ट कंपनी नामक कंपनी द्वारा सिम्फनी के पंजीकृत डिजाइनवाले मॉडल जैसे विंटर, सुमो, डायट और हाई कूल की नकल कर सेलो एयर कूलर के नाम से तैयार उत्पाद को बाजार में उतारा था. गुजरात उच्च न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि अंतरिम राहत के तहत सेलो को याचिकाकर्ता सिम्फनी के विभिन्न डिजाइनवाले एयर कूलरों के नकलवाले कूलर के विपणन, बिक्री, विज्ञापन या सीधे या परोक्ष रूप से एयर कूलर की बिक्री करने पर रोका जाता है.