छात्राओं ने कटहल कोचा में की सफाई
निर्मला कॉलेज की एनएसएस यूनिट का कार्यक्रमरांची . निर्मला कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) से जुड़ी छात्राओं ने बुधवार को ‘स्वच्छता व स्वस्थ ‘ कार्यक्रम के तहत कटहल कोचा गांव में गांव वालों के सहयोग से सफाई अभियान चलाया. नाली साफ किये व कचरा जमा कर उनमें आग लगायी. कॉलेज की छात्राओं द्वारा इस गांव […]
निर्मला कॉलेज की एनएसएस यूनिट का कार्यक्रमरांची . निर्मला कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) से जुड़ी छात्राओं ने बुधवार को ‘स्वच्छता व स्वस्थ ‘ कार्यक्रम के तहत कटहल कोचा गांव में गांव वालों के सहयोग से सफाई अभियान चलाया. नाली साफ किये व कचरा जमा कर उनमें आग लगायी. कॉलेज की छात्राओं द्वारा इस गांव में 21 मार्च से सात दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है. इस मौके पर कॉलेज की एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सिस्टर डॉ सुषमा उपस्थित थीं.