दो पुलों का काम बंद, कार्रवाई का निर्देश
रांची : खूंटी इलाके के दो पुलों का काम बंद है. इसे पथ निर्माण विभाग ने गंभीरता से लिया है. खूंटी-तमाड़ के बीच तजना नदी व नरदा नदी पर पथ निर्माण विभाग की ओर से पुल का निर्माण हो रहा था, लेकिन एक साल से दोनों पुलों का काम बंद है. यह सूचना मिलने पर […]
रांची : खूंटी इलाके के दो पुलों का काम बंद है. इसे पथ निर्माण विभाग ने गंभीरता से लिया है. खूंटी-तमाड़ के बीच तजना नदी व नरदा नदी पर पथ निर्माण विभाग की ओर से पुल का निर्माण हो रहा था, लेकिन एक साल से दोनों पुलों का काम बंद है. यह सूचना मिलने पर विभाग की प्रधान सचिव ने इसका काम शुरू करने का निर्देश दिया है. काम शुरू नहीं होने पर कार्रवाई का भी निर्देश दिया है.