एनटीपीसी को मिले झारखंड के तीन समेत पांच कोल ब्लॉक
नयी दिल्ली. सरकारी बिजली उत्पादन करनेवाले उपक्रम एनटीपीसी ने कहा कि उसे पांच कोयला ब्लॉकों का पुनअरवंटन किया गया है जिसे पिछले वर्ष सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था. कंपनी ने बीएसइ को बताया, कोयला मंत्रालय ने इन पांच कोयला ब्लॉकों में झारखंड में चट्टी बारियातु, चट्टी बारियातु (दक्षिण) और केरन्दरी, ओडि़शा में दुलंगा […]
नयी दिल्ली. सरकारी बिजली उत्पादन करनेवाले उपक्रम एनटीपीसी ने कहा कि उसे पांच कोयला ब्लॉकों का पुनअरवंटन किया गया है जिसे पिछले वर्ष सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था. कंपनी ने बीएसइ को बताया, कोयला मंत्रालय ने इन पांच कोयला ब्लॉकों में झारखंड में चट्टी बारियातु, चट्टी बारियातु (दक्षिण) और केरन्दरी, ओडि़शा में दुलंगा और छत्तीसगढ में तलाईपल्ली शामिल हैं.