पुलिस एसोसिएशन के संस्थापक रामनंद तिवारी का जन्मदिन मनाया गया
फोटो राज कौशिक देंगे रांची: स्वाभिमान सप्ताह कार्यक्रम के पहले दिन पुलिस एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय रामानंद तिवारी का 107 वां जन्मदिन बुधवार को मनाया गया. इस अवसर पर पुलिस मेंस एसोसिएशन के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भजन मंडली की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रम […]
फोटो राज कौशिक देंगे रांची: स्वाभिमान सप्ताह कार्यक्रम के पहले दिन पुलिस एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय रामानंद तिवारी का 107 वां जन्मदिन बुधवार को मनाया गया. इस अवसर पर पुलिस मेंस एसोसिएशन के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भजन मंडली की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील सिंह, महामंत्री कमल किशोर, पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष अखिलेश्वर पांडेय, रामाकांत उपाध्याय, जितेंद्र हांसदा सहित पुलिस एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अखिलेश्वर पांडेय ने रामानंद तिवारी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किये गये कार्यों से प्रेरण लेकर अनुशासन के साथ काम करने के बारे कहा. अखिलेश्वर पांडेय ने बताया कि 26 मार्च को गौरव दिवस के रूप में मनाया जायेगा.