दो दिवसीय रांची स्टांप फेस्ट-2015 आज से

विश्व कप क्रिकेट 2015 पर प्रकाशित पुस्तिका का विमोचनवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड डाक परिमंडल के तत्वावधान में 26 मार्च से डाक टिकट प्रदर्शनी रांची स्टांप फेस्ट-2015 का आयोजन क्लब रोड स्थित मिलन पैलेस परिसर में किया जा रहा है. प्रदर्शनी 27 मार्च तक लगायी जायेगी. 26 मार्च को दिन के 11 बजे ग्रामीण विकास विभाग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 10:03 PM

विश्व कप क्रिकेट 2015 पर प्रकाशित पुस्तिका का विमोचनवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड डाक परिमंडल के तत्वावधान में 26 मार्च से डाक टिकट प्रदर्शनी रांची स्टांप फेस्ट-2015 का आयोजन क्लब रोड स्थित मिलन पैलेस परिसर में किया जा रहा है. प्रदर्शनी 27 मार्च तक लगायी जायेगी. 26 मार्च को दिन के 11 बजे ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा प्रदर्शनी का उदघाटन करेंगे. प्रदर्शनी में तीन विशेष आवरण जारी किया जायेगा. नेतरहाट विद्यालय उत्कृष्टता के 60 वर्ष, जीइएल चर्च रांची तथा स्वच्छ भारत-बापू का सपना पर विशेष आवरण जारी किया जायेगा. उक्त बातें मुख्य डाक महाध्यक्ष सुजाता चौधरी ने कही. वे हिनू स्थित कार्यालय में बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं. मुख्य अतिथि के रूप में बीसीसीआइ के संयुक्त सचिव व जेएससीए के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी उपस्थित थे. उन्होंने विश्व कप क्रिकेट 2015 पर प्रकाशित बुकलेट का विमोचन किया. बुकलेट के साथ क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पर जारी डाक टिकटों का सेट भी संलग्न किया गया है. श्री चौधरी ने कहा कि डाक विभाग खेल कूद की संस्कृति को प्रोत्साहित कर रहा है. उन्होंने आशा जतायी कि कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में टीम इंडिया विश्व कप जीत कर भारत लायेगी. डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि यह बुकलेट एवं विशेष आवरण आम लोगों के लिए प्रदर्शनी व सभी प्रधान डाकघरों में उपलब्ध रहेगा. प्रदर्शनी में बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेंगी. इसमें रांची के विभिन्न स्कूलों के 500 बच्चे भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version