लेनेवो ने नया फेबलेट लेनेवो के3 नोट पेश किया

लेनेवो ने नया फेबलेट लेनेवो के3 नोट पेश किया है. इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है. यह स्मार्टफोन 64 बिट 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा कोर प्रोसेसर व दो जीबी रैम है. के3 नोट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा एलइडी फ्लैश के साथ है. साथ ही पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 11:02 PM

लेनेवो ने नया फेबलेट लेनेवो के3 नोट पेश किया है. इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है. यह स्मार्टफोन 64 बिट 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा कोर प्रोसेसर व दो जीबी रैम है. के3 नोट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा एलइडी फ्लैश के साथ है. साथ ही पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है. अभी इसे भारत में लांच नहीं किया गया है.कीमत9000 रुपयेडिस्प्ले5.50 इंचप्रोसेसर1.5 गीगाहर्ट्जरैमदो जीबीमेमोरी16 जीबीकैमरा13 मेगापिक्सल (मुख्य) व पांच मेगापिक्सल (फ्रंट)ओएसएंड्रॉयड 5.0बैटरी3000 एमएएच

Next Article

Exit mobile version