10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों में गर्भवती महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए निचली सीटों का कोटा बढ़ा

नयी दिल्ली. रेलवे ने ट्रेनों के स्लीपर डिब्बों में वरिष्ठ नागरिकों और गर्भवती महिलाओं के लिए निचली सीटों का कोटा बढ़ाने का फैसला किया है. रेलवे ने एक बयान में कहा कि प्रति डिब्बे दो निचली सीटों का कोटा बढ़ा कर चार किया जायेगा. हालांकि, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित और द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बों में कोटे […]

नयी दिल्ली. रेलवे ने ट्रेनों के स्लीपर डिब्बों में वरिष्ठ नागरिकों और गर्भवती महिलाओं के लिए निचली सीटों का कोटा बढ़ाने का फैसला किया है. रेलवे ने एक बयान में कहा कि प्रति डिब्बे दो निचली सीटों का कोटा बढ़ा कर चार किया जायेगा. हालांकि, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित और द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बों में कोटे में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. मौजूदा कंप्यूटराइज्ड यात्री आरक्षण प्रणाली में निचली सीटें स्वाभाविक रूप से 60 साल से ज्यादा उम्र वाले पुरुष यात्रियों और 45 साल से ज्यादा आयु की महिला यात्रियों को आवंटित करने का प्रावधान है, बशर्ते टिकट बुक किये जाने के समय सीटें उपलब्ध हों. टिकट जांच करनेवाले स्टाफ को निर्देश दिया गया है कि वे उन वरिष्ठ नागरिकों और शारीरिक रूप से अशक्त लोगों की मदद करें, जिन्हें बीच की या ऊपर की सीटें आवंटित की गयी हैं. ट्रेनों में नीचे की बर्थ खाली होने पर ऐसी सीटें पहले इन यात्रियों को दी जाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें