9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मंत्री सहित 18 लोगों ने किराये के 19 लाख नहीं दिये

बकायेदारों की सूची में पत्रकारों के अलावा मंत्रियों के आप्त सचिव रह चुके लोग भी हैं शामिल रांची : राज्य के पूर्व कृषि मंत्री सहित 18 लोगों ने राज्य आवास बोर्ड को किराये का 19.38 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया.बकायेदारों की सूची में पत्रकारों के अलावा मंत्रियों के आप्त सचिव रह चुके लोगों के […]

बकायेदारों की सूची में पत्रकारों के अलावा मंत्रियों के आप्त सचिव रह चुके लोग भी हैं शामिल
रांची : राज्य के पूर्व कृषि मंत्री सहित 18 लोगों ने राज्य आवास बोर्ड को किराये का 19.38 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया.बकायेदारों की सूची में पत्रकारों के अलावा मंत्रियों के आप्त सचिव रह चुके लोगों के नाम शामिल हैं. बाबू लाल के करीबी लोगों ने किराया मद में 4.66 लाख रुपये का भुगतान आवास बोर्ड को कर दिया.
राज्य आवास बोर्ड का मकान किराये पर लेनेवाले लोगों में से 18 ने अब तक किराये का भुगतान नहीं किया है. राज्य के पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता को एमआरए-68 मकान किराये पर आवंटित किया गया था. उन्हें 970 रुपये प्रति माह के किराये पर वर्ष 2002 में यह मकान आवंटित किया गया था. हालांकि उन्होंने अब तक किराये का भुगतान नहीं किया. उन पर आवास बोर्ड का किराये का 1.13 लाख रुपये बकाया है. राधा रमण मीना को 951 रुपये प्रति माह के हिसाब से किराये पर मकान दिया गया था. पर,उन्होंने भी किराये का भुगतान नहीं किया है. उन पर किराया मद का 1.28 लाख रुपये बकाया है.
बोर्ड सूत्रों के अनुसार वह पत्रकार बताये जाते हैं. बोर्ड के ही तत्कालीन इंजीनियर प्रेम लाल मेहरा ने भी किराये पर मकान लिया था. उन्होंने भी किराये का 1.12 लाख रुपये का भुगतान बोर्ड को नहीं किया है. बोर्ड को इस बात की जानकारी मिली है कि इस पूर्व इंजीनियर ने किराये पर लिये गये मकान को दूसरे व्यक्ति को किराये पर दे दिया है. राज्य के कुछ मंत्रियों के आप्त सचिव के रुप में कार्य कर चुके सुशील कुमार सिन्हा को भी गलत तरीके से किराये पर मकान दिया गया था. उन पर भी किराया मद का 65 हजार रुपया बाकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें