विद्यार्थी नहीं, बंद करने पड़े कई कोर्स

कोर्स शुरू हुए, शिक्षकों को मानदेय में खर्च हो रहे हजारों रुपये, पर संजीव सिंह रांची : रांची विवि में कई वोकेशनल कोर्स शुरू किये गये, लेकिन विद्यार्थियों के अभाव में इनको बंद कर देना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार विवि ने अब तक सात से अधिक कोर्स बंद कर दिये हैं. इनमें से कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 6:35 AM
कोर्स शुरू हुए, शिक्षकों को मानदेय में खर्च हो रहे हजारों रुपये, पर
संजीव सिंह
रांची : रांची विवि में कई वोकेशनल कोर्स शुरू किये गये, लेकिन विद्यार्थियों के अभाव में इनको बंद कर देना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार विवि ने अब तक सात से अधिक कोर्स बंद कर दिये हैं. इनमें से कई कोर्स ऐसे थे, जिनमें 10 से भी कम विद्यार्थी थे, जबकि इन्हें पढ़ानेवाले शिक्षकों के मानदेय पर हजारों रुपये खर्च हो रहे हैं.
जानकारी के अनुसार विवि ने डोरंडा कॉलेज में चल रहे ट्रेवेल एंड टूरिज्म एंड ट्रेवेल मैनेजमेंट कोर्स को किसी तरह पांच साल तक चलाया. उसके बाद इसे बंद कर दिया. इसी प्रकार पीजी गृह विज्ञान में बेकरी पर चलाये गये कोर्स को दो साल चलाने के बाद बंद कर देना पड़ा. पीजी भूगर्भशास्त्र में जेमोलॉजी व इनवायरमेंटल मैनेजमेंट कोर्स नहीं चले. मारवाड़ी कॉलेज में योगा कोर्स को भी बंद कर देना पड़ा. पीजी समाजशास्त्र में सोशल वर्क कोर्स शुरू होने से पहले ही बंद कर दिया गया. इसी प्रकार पीजी बॉटनी विभाग में मेडिसिनल प्लांट पर आरंभ किये गये कोर्स को भी विद्यार्थी के नहीं रहने के कारण बंद कर दिया गया है.
इनमें से कुछ कोर्स को एक बार फिर से आरंभ करने की योजना बनायी गयी है. इनमें पीजी बॉटनी विभाग में मेडिसिनल प्लांट पर आरंभ किया गया कोर्स शामिल है. इनके अलावा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट, पीजी मनोविज्ञान विभाग में पीजी डिप्लोमा इन क्लिनिकल साइकोलॉजी सहित पीजी डिप्लोमा इन वीमेंस स्टडी, पीजी डिप्लोमा इन गांधियन थॉट, पीजी डिप्लोमा इन वास्तुशास्त्र, पीजी बांग्ला में म्यूजिक आदि कोर्स नहीं चले या फिर शुरू ही नहीं हो सके.
पीजी संस्कृत विभाग में चल रहे ज्योतिर्विज्ञान कोर्स को भी इस सत्र से बंद कर दिया गया है. इसमें रेगुलेशन की स्वीकृति नहीं मिलने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही थी. इसके अलावा विवि प्रशासन ने इनवायरमेंटल साइंस, मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन सहित वाणिज्य से संबंधित एक कोर्स को बंद कर दिया.
वाटर मैनेजमेंट कोर्स किसी तरह चलाया जा रहा है. दूसरी तरफ विवि में एमबीए, एमसीए, कंप्यूटर एप्लिकेशन, आइटी, फैशन डिजाइनिंग, बायोटेक्नोलॉजी, सीएनडी, कंप्यूटर मैनटेनेंस आदि कोर्स अच्छे ढंग से चल रहे हैं.
विवि प्रशासन ने कोर्स में नामांकन के लिए प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता बतायी है. जबकि इन कोर्स में बीपीएल विद्यार्थियों का नामांकन सुनिश्चित करने के लिए समय रहते प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा है.
बीटेक का दर्जा मिलने से खुलेगा एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स
पीजी भौतिकी विभाग में चल रहे एमएससी इन इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स को भी बंद कर दिया गया, लेकिन विवि प्रशासन ने इसे फिर से चालू रखने का निर्णय लिया है. उक्त कोर्स को बीटेक का दर्जा मिलने के बाद इसमें विद्यार्थियों के नामांकन लेने के आसार बढ़े हैं.
बीएड कोर्स के संचालन पर भी प्रश्नचिह्न्
वोकेशनल कोर्स के अंतर्गत रांची कॉलेज, रांची वीमेंस कॉलेज और केओ कॉलेज गुमला में चल रहे बीएड कोर्स के संचालन पर भी प्रश्न चिह्न् लग गया है. इनको एनसीटीइ ने मान्यता नहीं दी है, जिसके कारण सत्र 2015-17 के तहत नामांकन की प्रक्रिया अब तक बंद है. हालांकि इसे भी आरंभ करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version