उग्रवादियों व पुलिस ने कितने की वसूली की
रांची : चतरा जिला में कोयला तस्करों से विभिन्न उग्रवादी संगठनों और पुलिस ने कितने रुपये की अवैध वसूली की है, इससे सरकार को कितने रुपये राजस्व की क्षति हुई, इसकी निगरानी जांच शुरू हो गयी है. जांच के लिए निगरानी थाने में प्रारंभिक जांच संख्या 06/15 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. जांच […]
रांची : चतरा जिला में कोयला तस्करों से विभिन्न उग्रवादी संगठनों और पुलिस ने कितने रुपये की अवैध वसूली की है, इससे सरकार को कितने रुपये राजस्व की क्षति हुई, इसकी निगरानी जांच शुरू हो गयी है. जांच के लिए निगरानी थाने में प्रारंभिक जांच संख्या 06/15 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.
जांच के लिए चतरा में पूर्व में पदस्थापित इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर रैंक के अफसर चिह्न्ति किये गये हैं. निगरानी को सूचना है कि वे कोयला तस्करों से अवैध वसूली करते थे. उल्लेखनीय है कि सरकार को एक गुमनाम पत्र मिला था, जिसमें इस बात का उल्लेख था कि भाकपा माओवादी के नक्सली, उग्रवादी संगठन जेपीसी, टीपीसी एवं स्थानीय पुलिस कोयला तस्करों से रुपये की वसूली करते हैं. इससे सरकार को करोड़ों रुपये राजस्व का नुकसान हो रहा है.
इसे सरकार ने गंभीरता से लिया था. जानकारी के अनुसार निगरानी में पूर्व से चतरा में कोयला तस्करी से संबंधित एक मामले की जांच चल रही है. जिन पर कोयला तस्करी में शामिल होने का आरोप था, उनके खिलाफ साक्ष्य निगरानी को अब तक नहीं मिले हैं. वर्तमान में गहराई से जांच चल रही है, इसलिए नयी जांच को पूर्व की जांच में समाहित कर लिया गया है. अब दोनों मामले की जांच निगरानी एक साथ कर रही है.