रांची : सात साल के लंबे अंतराल के बाद इस वर्ष गुजरात में 36वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होगा. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. 36वें नेशनल गेम्स में पहले 23 खेलों को ही शामिल किया गया था, लेकिन तैयारी शुरू होने के बाद इसमें सात और खेलों को जोड़ दिया गया है, जिससे अब 30 खेलों का आयोजन होना तय है. भारतीय ओलिंपिक संघ की ओर से आयोजनकर्ता राज्य को इन खेलों के लिए जगह चिह्नित करने के लिए कहा गया है. झारखंड 30 में से 15 खेलों में हिस्सा लेगा.
36वें नेशनल गेम्स में पहले 23 खेलों को ही जोड़ा गया था. इनमें एथलेटिक्स, हॉकी, जिमनास्टिक, जूडो, बैडमिंटन, रेसलिंग, कबड्डी, खो-खो, फेंसिंग, साइकिलिंग, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, स्क्वॉश, स्विमिंग, आर्चरी, वेटलिफ्टिंग, शूटिंग, रोइंग, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कयाकिंग व कैनोइंग, बॉस्केटबॉल और हैंडबॉल शामिल हैं. अब सात और खेलों वुशु, ट्राइथलॉन, रग्बी, गोल्फ, बीच हैंडबॉल, बीच वॉलीबॉल और लॉनबॉल को जोड़ दिया गया है.
Also Read: झारखंड की बेटियां आयरलैंड और अमेरिका से करेंगी मुकाबला, 19 जून से अंडर-23 हॉकी टूर्नामेंट होगा शुरू
36वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी गोवा को सौंपी गयी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे टाल दिया गया. अब इन खेलों की मेजबानी के लिए गुजरात तैयार है. इससे पहले झारखंड में 2011 में 34वें राष्ट्रीय खेल, जबकि 2015 में केरल में 35वें राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन किया जा चुका है.
नेशनल गेम्स के 30 खेलों में से 15 खेल ऐसे हैं, जिनमें झारखंड के खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी तक किन-किन खेलों में झारखंड के खिलाड़ी शामिल होंगे, यह तय नहीं हुआ है. झारखंड के खिलाड़ी जिन संभावित खेलों में हिस्सा लेंगे, उनमें एथलेटिक्स, हॉकी, फुटबॉल महिला, वुशु, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, शूटिंग, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल सहित अन्य शामिल हैं. झारखंड ओलिंपिक संघ के महासचिव मधुकांत पाठक ने बताया कि अभी 36वें नेशनल गेम्स की तैयारी चल रही है. इसमें सात खेलों को जोड़ा गया है.
रिपोर्ट- दिवाकर सिंह