Ranchi News : वार्डों से कूड़ा उठाव के लिए उतारे गये 37 इवी

शहर की सफाई व्यवस्था स्वच्छता कॉरपोरेशन के जिम्मे, फिलहाल 24 वार्डों से कूड़े का उठाव कर रही है कंपनी

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 8:13 PM
an image

रांची. रांची नगर निगम ने शहर की सफाई व्यवस्था स्वच्छता कॉरपोरेशन कंपनी को सौंपी है. कंपनी द्वारा वर्तमान में 24 वार्डों में साफ-सफाई करायी जा रही है. वहीं एक फरवरी से शहर के 53 वार्डों में सफाई व्यवस्था शुरू करने की तैयारी है. इसे देखते हुए कंपनी द्वारा अपने संसाधनों को भी बढ़ाया जा रहा है. इसी कड़ी में कंपनी द्वारा कूड़ा उठाव के कार्य में 37 इवी को उतारा गया है. अशोक लीलैंड कंपनी के इन इवी में गीला व सूखा कचरा के लिए अलग-अलग कंपार्टमेंट बना हुआ है. गुरुवार को इन वाहनों से हिंदपीढ़ी, हरमू हाउसिंग कॉलोनी, अरगोड़ा, अशोक नगर, बिरसा चौक, डोरंडा, हिनू, धुर्वा व हटिया क्षेत्र में कचरे का उठाव किया गया.

गीला व सूखा कचरा को लेकर किया जा रहा जागरूक

कंपनी के इस वाहन में गीला व सूखा कचरा के लिए अलग-अलग कंपार्टमेंट बने होने के कारण कर्मी जब कूड़ा उठाव के लिए किसी घर के पास पहुंच रहे हैं, तो लोगों से गीला व सूखा कचरा अलग-अलग देने की अपील कर रहे हैं. लोगों को यह बताया भी जा रहा है कि आखिर मिक्स कचरा देने पर निगम को क्या परेशानियां आ रही है व अलग-अलग कचरा देने पर निगम को काम करने में किस प्रकार की सुविधा हो रही है.ो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version