ग्रामीणों ने तस्कर को पकड़ा, पुलिस ने छोड़ा

भंडरिया (गढ़वा): भंडरिया स्थित परसवार गांव से कीमती लकड़ियों की तस्करी कर रहे संवेदक हसनैन जावेद व ट्रक को ग्रामीणों ने बुधवार की रात पकड़ लिया. उसे बरकोल पुलिस पिकेट को सौंप दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि गुरुवार सुबह बरकोल पुलिस पिकेट ने संवेदक व ट्रक को छोड़ दिया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने संवेदक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2013 6:58 AM

भंडरिया (गढ़वा): भंडरिया स्थित परसवार गांव से कीमती लकड़ियों की तस्करी कर रहे संवेदक हसनैन जावेद व ट्रक को ग्रामीणों ने बुधवार की रात पकड़ लिया. उसे बरकोल पुलिस पिकेट को सौंप दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि गुरुवार सुबह बरकोल पुलिस पिकेट ने संवेदक व ट्रक को छोड़ दिया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने संवेदक को बंधक बना लिया. इस दौरान संवेदक ने ग्रामीणों को एक कागज दिखाया. सूचना पर पहुंचे सीओ पंकज कुमार ने उक्त कागज की जांच की. उन्होंने कागज फरजी पाया. सीओ के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

पुलिस पर मिलीभगत का आरोप : ग्रामीणों ने बताया कि लकड़ी लोड करने के दौरान वन विभाग के कर्मचारी मौजूद थे. वे ग्रामीणों को देख भाग निकले. वहीं, पुलिस ने अवैध लकड़ी से लदा ट्रक व संवेदक को छोड़ दिया. ग्रामीणों के मुताबिक भंडरिया थाना से उन्हें जेल भेजने की धमकी भी दी गयी.

पुरस्कृत होंगे ग्रामीण : डीएफओ
डीएफओ संपत कुमार ने ग्रामीणों को पुरस्कृत करने की बात कही है. ग्रामीणों का नेतृत्व जीतेंद्र चौबे, परशुराम सिंह, गौरीशंकर पनिका, वंशी यादव, चंदन प्रसाद, रूचन राम, शिवसागर सिंह, सूर्यमल सिंह, उदय ठाकुर, अजय ठाकुर, गोपाल तिवारी, इम्तियाज अंसारी ने किया.

Next Article

Exit mobile version