रिनपास के छात्र हड़ताल पर

कांके: रिनपास के एमफिल, पीएचडी क्लिनिकल साइकोलॉजी और पीएसडब्ल्यू के छात्रों ने छात्रवृत्ति बढ़ाने सहित 10 सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. पहले दिन छात्र रिनपास परिसर में पोस्टर बैनर के साथ धरना पर बैठे रहे. छात्रों के हड़ताल पर चले जाने से पठन-पाठन, मरीजों का वर्कअप, मरीजों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2013 6:59 AM

कांके: रिनपास के एमफिल, पीएचडी क्लिनिकल साइकोलॉजी और पीएसडब्ल्यू के छात्रों ने छात्रवृत्ति बढ़ाने सहित 10 सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है.

पहले दिन छात्र रिनपास परिसर में पोस्टर बैनर के साथ धरना पर बैठे रहे. छात्रों के हड़ताल पर चले जाने से पठन-पाठन, मरीजों का वर्कअप, मरीजों की भरती, चिकित्सा व ओपीडी कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ है. छात्र निमहांस बेंगलुरु, तेजपुर, इब्हास दिल्ली की तरह एमफिल के लिए 12 हजार और पीएचडी के लिए 16 हजार रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति देने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा एमफिल के असफल छात्रों को भी पुन: छात्रवृति देने, छात्रवास व लाइब्रेरी में वाइफाइ की व्यवस्था करने, खेलकूद सामग्री उपलब्ध कराने, एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत दूसरे मानसिक संस्थानों का भ्रमण कराने व रोजगार सुनिश्चित कराने सहित अन्य मांगें शामिल हैं.

समाचार लिखे जाने तक छात्र धरने पर बैठे हुए थे. इधर, छात्रों की हड़ताल का झारखंड छात्र संघ के जिलाध्यक्ष मो फुरकान ने समर्थन किया है. उन्होंने छात्रों की मांगों को जायज बताते हुए निदेशक डॉ अमूल रंजन को ज्ञापन सौंपा है.

Next Article

Exit mobile version