रांची: गुरुवार को जिला परिषद की बैठक हंगामेदार रही. इस बीच बीआरजीएफ के तहत विभिन्न पंचायतों में बननेवाली नाली और सड़क की योजनाओं को मंजूरी दी गयी. गुरुवार की बैठक में भी इटकी बीडीओ और जिप सदस्य के बीच विवाद का मामला गरमाया रहा. सदस्यों का कहना था कि राज्य सरकार के अधिकारी योजनाओं के शिलान्यास और उदघाटन में तो विधायक-सांसद को बुलाते हैं, लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किया जाता है, जो उनके लिए अपमान की बात है.
बैठक में जिप उपाध्यक्ष चितरंजन महतो ने कहा कि इटकी बीडीओ का रुख नकारात्मक है. इसे लेकर जिला परिषद के सदस्य बीडीओ पर विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लायेंगे. बैठक में आदिल अजीम, शिशिर लकड़ा, जयंत बारला, हेमलता उरांव, सुनील उरांव, ऐनूल हक अंसारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
सूची कैसे बदली, जांच हो
बैठक में जिप सदस्य मसूद आलम ने कहा कि बीडीओ ने इंदिरा आवास के चेक वितरण से पहले उन्हें सूची उपलब्ध करायी थी, लेकिन चेक वितरण के दौरान सूची में दर्ज कई लोगों के नाम बदल दिये गये थे, जो उचित नहीं है. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीडीसी संत कुमार वर्मा ने कहा कि वह इस संबंध में बीडीओ से जवाब तलब करेंगे.