पोषाहार व जीवन आशा को प्राथमिकता जरूरी : अन्नपूर्णा
रांची: समाज कल्याण, महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गुरुवार को विभागीय योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने केंद्र प्रायोजित योजनाओं की राशि का सदुपयोग करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि केंद्र की मदद से राज्य में पोषाहार, सबला और अन्य योजनाएं चलायी जा रही हैं. पोषाहार कार्यक्रम और राज्य में चल […]
रांची: समाज कल्याण, महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गुरुवार को विभागीय योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने केंद्र प्रायोजित योजनाओं की राशि का सदुपयोग करने का निर्देश दिया.
साथ ही कहा कि केंद्र की मदद से राज्य में पोषाहार, सबला और अन्य योजनाएं चलायी जा रही हैं. पोषाहार कार्यक्रम और राज्य में चल रहे जीवन आशा कार्यक्रम को प्राथमिकता दिये जाने की जरूरत है.
पोषाहार कार्यक्रम के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को समय पर राशि निर्गत की जाये. उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, विवेकानंद नि:शक्त स्वावलंबन योजना, मूक-बधिर बच्चों के विद्यालयों में आधारभूत संरचना विकसित करने को कहा. इस अवसर पर विभाग की प्रधान सचिव मृदुला सिन्हा, समाज कल्याण निदेशक समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.