मिशनरीज ऑफ चैरिटी ने मनाया संरक्षक संत का पर्व

रांची: मसीही विश्वासियों ने गुरूवार को कुंवारी मरियम विश्व की महारानी का पर्व मनाया़ इस अवसर पर राजधानी में मिशनरीज ऑफ चैरिटी के विभिन्न मठ में धन्यवादी मिस्सा चढायी गयी़ डोरंडा स्थित प्रोविंसियल हाउस में मुख्य अनुष्ठाता बिशप चाल्र्स सोरेंग ने कहा कि मरियम का निष्कलंक ह्दय हमें उनकी तरह दूसरों के जीवन में खुशियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2013 7:05 AM

रांची: मसीही विश्वासियों ने गुरूवार को कुंवारी मरियम विश्व की महारानी का पर्व मनाया़ इस अवसर पर राजधानी में मिशनरीज ऑफ चैरिटी के विभिन्न मठ में धन्यवादी मिस्सा चढायी गयी़ डोरंडा स्थित प्रोविंसियल हाउस में मुख्य अनुष्ठाता बिशप चाल्र्स सोरेंग ने कहा कि मरियम का निष्कलंक ह्दय हमें उनकी तरह दूसरों के जीवन में खुशियां भरने की शिक्षा देता है़ ईस्ट जेल रोड स्थित निर्मल ह्दय केंद्र में फादर फर्दीनंद ने कहा कि मदर टेरेसा ने मरियम व यीशु की आवाज सुन कर जरूरतमंदों की सेवा के लिए इस धर्मसमाज की स्थापना की़ परिस्थितियां अधिक नहीं बदली हैं इसलिए इस सेवा की प्रासंगिकता आज भी है़

हिनू केंद्र में फादर मारियो डिसूजा ने धन्यवादी मिस्सा की अगुवाई की. इटकी रोड स्थित राधारानी कुष्ठ केंद्र में फादर अंथोनी हेमरोम ने कहा कि सिस्टर्स माता मरियम को अपने जीवन का आदर्श बनायें.

ईश्वर को दें सर्वोच्च स्थान
संत अन्ना धर्मसमाज में धर्मसमाजी जीवन के 26, 27 व 28 साल पूरा करने वाली धर्मबहनों के लिए सामलौंग स्थित जेनरलेट में छह दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य वक्ता फादर प्रकाश तिग्गा ने कहा कि इस धर्मसमाजी जीवन के लिए हमें ईश्वर को सर्वोच्च स्थान देना चाहिए. ़हमेशा सत्य की खोज करें.

Next Article

Exit mobile version