श्री बजरंग दल बना विजेता
तीन स्तर पर हुआ पुरस्कारों का वितरण कांके : श्रीश्री महावीर मंडल (कांके प्रखंड) के तत्वावधान में शिव मंदिर प्रांगण, कांके चौक में आयोजित झारखंड स्तरीय अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का समापन हो गया. समारोह के मुख्य अतिथि रिनपास निदेशक डॉ अमूल्य रंजन सिंह ने रामभक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम के आदर्शो […]
तीन स्तर पर हुआ पुरस्कारों का वितरण
कांके : श्रीश्री महावीर मंडल (कांके प्रखंड) के तत्वावधान में शिव मंदिर प्रांगण, कांके चौक में आयोजित झारखंड स्तरीय अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का समापन हो गया. समारोह के मुख्य अतिथि रिनपास निदेशक डॉ अमूल्य रंजन सिंह ने रामभक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम के आदर्शो पर चलने की जरूरत है. इनके आदर्शो को चल कर ही देश-प्रदेश की प्रगति हो सकती है.
पुरस्कारों का वितरण तीन स्तर पर किया गया. सर्वश्रेष्ठ तीन मंडलों में प्रथम श्री बजरंग दल चटकपुर, द्वितीय श्री महावीर मंडल नीचे चुटिया व तृतीय प्रेस कॉलोनी जगरन्नाथपुर रहे. राज्य स्तरीय में प्रथम श्री महावीर मंडल लेक्चर नवाटोली चान्हो, द्वितीय श्री रामभक्त क्लब दुबलिया, तृतीय श्री महावीर समिति डोमपाड़ा झालदा, जिला स्तरीय में प्रथम सरना समिति पुंदाग नीचे टोला, द्वितीय धुमधड़ाका मायापुर ओरमांझी, तृतीय महावीर मंडल इरगु टोली रहे. विजेता टीम को एक बड़ा शील्ड, दो तलवार, एक महावीरी झंडा व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया.
वहीं द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली मंडली को एक शील्ड, दो तलवार, एक महावीरी झंडा देकर व प्रतियोगिता में शामिल होने आयी सभी मंडलियों को एक तलवार, एक महावीरी झंडा व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया. पुरस्कारों का वितरण मुख्य अतिथि डॉ अमूल रंजन सिंह, विशिष्ट अतिथि ओरमांझी थानेदार संजय कुमार, आयोजन समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, संरक्षक मदन कुमार महतो, बिनोद गुप्ता, बिनोद साहू, गौरी शंकर, अशोक कुमार महतो, विष्णु प्रजापति, गणोश महतो, पंकज वर्मा, हरिनाथ साहू व नसीबलाल महतो आदि ने किया.