रांची से वाराणसी के लिए चार अप्रैल से स्पेशल ट्रेन
रांची : रांची से वाराणसी के लिए चार अप्रैल से ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन (08181 ) चलेगी. यह ट्रेन 27 जून तक प्रत्येक शनिवार को दिन के 11.35 बजे रांची से खुलेगी और रात 11.50 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वाराणसी से 08182 यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को सुबह चार बजे खुलेगी और दिन के 3.40 बजे रांची […]
रांची : रांची से वाराणसी के लिए चार अप्रैल से ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन (08181 ) चलेगी. यह ट्रेन 27 जून तक प्रत्येक शनिवार को दिन के 11.35 बजे रांची से खुलेगी और रात 11.50 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वाराणसी से 08182 यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को सुबह चार बजे खुलेगी और दिन के 3.40 बजे रांची पहुंचेगी. यह ट्रेन वाया डालटेनगंज व सासाराम होकर जायेगी व आयेगी. 28 मार्च से आरक्षण चालू हो जायेगी.