श्रीराम कथा : अहिल्या को शाप मुक्त किया श्रीराम ने
रांची : श्रीराम कथा आयोजन समिति, साईं कॉलोनी चुटिया, रांची में चल रहे श्रीराम कथा ज्ञान महायज्ञ के षष्ठम दिवस में संत श्री छोटे बापू जी महाराज ने भक्तों को बताया कि भगवान श्रीराम ऋषि विश्वामित्र जी के यज्ञ की रक्षा करते हुए मुनि के आश्रम में निवास करते हैं. मुनि के आश्रम से जनकपुर […]
रांची : श्रीराम कथा आयोजन समिति, साईं कॉलोनी चुटिया, रांची में चल रहे श्रीराम कथा ज्ञान महायज्ञ के षष्ठम दिवस में संत श्री छोटे बापू जी महाराज ने भक्तों को बताया कि भगवान श्रीराम ऋषि विश्वामित्र जी के यज्ञ की रक्षा करते हुए मुनि के आश्रम में निवास करते हैं.
मुनि के आश्रम से जनकपुर की यात्र के दौरान गौतम ऋषि की पत्नी अहिल्या जो पाषाण बन कर पड़ी थी. भगवान ने उसका उद्घार किया. अपने उद्धार के बाद माता अहिल्या श्रीराम से कहती हैं कि आज हमको जीवन का अर्थ समझ में आया. हर एक घटना हमारे भले के लिए होती है. मुनि ने मुङो श्रप दिया, मुङो अच्छा नहीं लगा, आपके दर्शन से वो श्रप भी वरदान सिद्घ हुआ.
इस अवसर पर कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष मदन सिंह ने सभी धर्म प्रेमी से आग्रह किया कि इस महायज्ञ में शामिल होकर पुण्य के भागी बनें.कथा की समाप्ति के पश्चात भगवान श्रीराम की आरती उतारी गयी. जिसमें सांवरमल अग्रवाल, चंद्रिका प्रसाद, सत्यनारायण सिंह, ललन सिंह, शांतिमणि चौधरी, रामगणोश सिंह, गोपी कृष्ण अग्रवाल आदि उपस्थित थे.