सभी मुख्यालयों में धरना कल
रांची: झाविमो ने राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए आंदोलन और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीति बनायी है. झाविमो 24 अगस्त को राज्य को सुखाड़ घोषित करने के लिए सभी प्रखंड मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन करेगा. गुरुवार को रांची ग्रामीण जिला कार्यसमिति की बैठक में इन मुद्दों पर विचार मंथन किया गया. इसमें प्रखंड स्तर […]
रांची: झाविमो ने राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए आंदोलन और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीति बनायी है. झाविमो 24 अगस्त को राज्य को सुखाड़ घोषित करने के लिए सभी प्रखंड मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन करेगा. गुरुवार को रांची ग्रामीण जिला कार्यसमिति की बैठक में इन मुद्दों पर विचार मंथन किया गया. इसमें प्रखंड स्तर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी गयी.
रांची लोकसभा प्रभारी राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि राज्य की जनता झाविमो को आशा भरी निगाह से देख रही है. आनेवाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में कार्यकर्ता जुटें. प्रखंड स्तर पर इसे लेकर मुहिम में जुटें. सह प्रभारी अजयनाथ शाहदेव ने कहा कि बूथ स्तर पर लोकसभा की तैयारी होनी चाहिए. ग्रास रूट तक पार्टी को मजबूत बनाने की जरूरत है.
सह- प्रभारी अमित महतो ने कहा कि पार्टी से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ना होगा. अध्यक्षता प्रभुदयाल बड़ाइक ने की. बैठक में आश्रिता कुजूर, सुनील साहू, खालिद खलील, मो शरीफ अंसारी, एनुल हक, आदित्य मोनू, रोशन लाल महतो, अनिता गाड़ी, उषा खलखो, संपत्ति देवी, जीतनाथ बेदिया, सुशील महतो, बंधना उरांव, हरिनाथ साहू, श्रवण मुंडा, निरंजन मौजूद थे.