गिरिडीह-जसीडीह ट्रांसमिशन लाइन को सीएम ने दी मंजूरी

गिरिडीह-सरिया ट्रांसमिशन लाइन को भी मंजूरी रांची : गिरिडीह से जसीडीह के बीच ट्रांसमिशन लाइन बनेगा. साथ ही गिरिडीह में एक ग्रिड सब स्टेशन भी बनेगा. इस पर करीब 127 करोड़ रुपये खर्च होंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस योजना की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. सीएम ने गिरिडीह-सरिया लाइन और सरिया में पावर सब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 7:02 AM
गिरिडीह-सरिया ट्रांसमिशन लाइन को भी मंजूरी
रांची : गिरिडीह से जसीडीह के बीच ट्रांसमिशन लाइन बनेगा. साथ ही गिरिडीह में एक ग्रिड सब स्टेशन भी बनेगा. इस पर करीब 127 करोड़ रुपये खर्च होंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस योजना की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. सीएम ने गिरिडीह-सरिया लाइन और सरिया में पावर सब स्टेशन बनाये जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है.
इस पर करीब 80 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सीएम ने 36 करोड़ की लागत से छह स्थानों पर ग्रिडों में 50 एमवीए के पावर ट्रांसफारमर लगाने का भी आदेश दिया है. इसके तहत कामडारा में दो, राजखरसावां में एक, गुमला में एक, गढ़वा में एक तथा केंदपोंसी ग्रिड में एक पावर ट्रांसफारमर लगाये जायेंगे. इससे ग्रिडों की क्षमता बढ़ेगी और लोगों को अबाधित बिजली आपूर्ति मिल सकेगी.
कई सरकारी भवनों के निर्माण का आदेश
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किराये में चल रहे सरकारी भवनों के अपने भवन निर्माण का आदेश दिया है. सीएम ने इसके लिए हुडको से ऋण प्राप्त कर कई सरकारी भवनों के निर्माण का आदेश दिया है. इस क्रम में 5.9 करोड़ की राशि से घाटशिला अनुमंडल भवन, 21.़25 करोड़ की राशि से दुमका समाहरणालय भवन, छह करोड़ की राशि से साहेबगंज अनुमंडल भवन तथा 3.5 करोड़ की राशि से पलामू आयुक्त एवं डीआइजी कार्यालय का निर्माण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version