प्रकाश से मिल गया था शक्ति, तो करवा दी हत्या

रांची : अरगोड़ा पुलिस ने शक्ति सिंह हत्याकांड के मामले में संदीप थापा को रिमांड पर लिया था. पूछताछ के बाद उसे वापस जेल भेज दिया गया. जेल जाने से पहले थापा ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि शक्ति उसके विरोधी गिरोह के प्रकाश यादव से मिल गया था, इसलिए उसने उसकी हत्या करवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 7:07 AM
रांची : अरगोड़ा पुलिस ने शक्ति सिंह हत्याकांड के मामले में संदीप थापा को रिमांड पर लिया था. पूछताछ के बाद उसे वापस जेल भेज दिया गया. जेल जाने से पहले थापा ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि शक्ति उसके विरोधी गिरोह के प्रकाश यादव से मिल गया था, इसलिए उसने उसकी हत्या करवा दी.
थापा ने बताया कि यदि शक्ति सिंह की हत्या नहीं होती, तो उसका सहयोगी सन्नी सिंह मारा जाता. उल्लेखनीय है कि गत 26 दिसंबर को हरमू बिजली ऑफिस के निकट शक्ति सिंह की हत्या हुई थी. शक्ति पूर्व में संदीप थापा गिरोह के लिए काम करता था, लेकिन बाद में वह प्रकाश यादव से मिल गया था.
हत्या के वक्त पुलिस को आशंका हुई थी कि शक्ति सिंह संदीप थापा गिरोह से जुड़ा है, इसलिए प्रकाश यादव ने उसकी हत्या करवा दी, लेकिन बाद में पता चला कि हत्याकांड में संदीप थापा गिरोह के चार लोगों का हाथ है. घटना के दौरान संदीप थापा जेल में ही था. पुलिस की जांच में संदीप थापा पर हत्याकांड में शामिल होने का आरोप सही पाया गया. उसकी हत्या थापा गिरोह के सदस्यों ने ही की थी. पुलिस को आशंका है कि हत्या की योजना संदीप थापा में जेल गेट में सहयोगियों से मिलने के दौरान तैयार की थी.

Next Article

Exit mobile version