हजारीबाग के डीटीओ गिरफ्तार, जेल गये
रांची : निगरानी की टीम ने एजेंट के जरिये वसूली कराने के आरोप में हजारीबाग के डीटीओ विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. विनोद कुमार की गिरफ्तारी गुरुवार देर रात हजारीबाग स्थित उनके आवास से हुई है. उनके घर की तलाशी भी ली गयी. पूछताछ के बाद शुक्रवार शाम उन्हें रांची में बिरसा मुंडा […]
रांची : निगरानी की टीम ने एजेंट के जरिये वसूली कराने के आरोप में हजारीबाग के डीटीओ विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. विनोद कुमार की गिरफ्तारी गुरुवार देर रात हजारीबाग स्थित उनके आवास से हुई है. उनके घर की तलाशी भी ली गयी.
पूछताछ के बाद शुक्रवार शाम उन्हें रांची में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेज दिया गया. निगरानी एसपी विपुल शुक्ला ने बताया : नवंबर 2014 को डीटीओ के लिए एजेंट का काम करनेवाले सूरज कुमार को रिश्वत के 19 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया था. सूरज ने राशि ट्रक चालक शंकर लाल से ली थी. उसके खिलाफ पूर्व में निगरानी कोर्ट में चाजर्शीट दाखिल हो चुकी है. मामले में डीटीओ विनोद कुमार के खिलाफ निगरानी थाने में प्राथमिकी दर्ज थी.
क्या है मामला
पिछले साल छह नवंबर को मध्य प्रदेश निवासी शंकर लाल ट्रक लेकर मध्य प्रदेश से कोलकाता जा रहा था. इसी दौरान अठका के पास डीटीओ ने गाड़ी के कागजात समेत ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिये. इसके बाद डीटीओ ने ट्रक को बगोदर लाइन होटल में लगवाया. चालक को ऑफिस आकर मिलने को कहा. जब चालक ऑफिस पहुंचा, तो डीटीओ ने किसी सूरज नाम के व्यक्ति का मोबाइल नंबर दिया और उससे मिलने को कहा. चालक ने सूरज से मोबाइल पर संपर्क किया. सूरज ने चालक को बताया कि गाड़ी छोड़ने के लिए डीटीओ 22 हजार रुपये मांग रहे हैं. बाद में सूरज 19 हजार लेकर गाड़ी छोड़ने को तैयार हो गया. तब चालक ने इसकी लिखित जानकारी निगरानी ब्यूरो को दी थी. निगरानी ने आरंभिक जांच में रिश्वत मांगने का आरोप सही पाया था.
11 नवंबर 2014 को डीटीओ ऑफिस में पड़ा था छापा : घटना के बाद निगरानी के तत्कालीन एडीजी नीरज सिन्हा के निर्देश पर डीटीओ के कार्यालय में 11 नवंबर 2014 को छापेमारी हुई. इस दौरान निगरानी की टीम ने डीटीओ के एजेंट सूरज कुमार को रिश्वत के रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया.
लेकिन डीटीओ नहीं मिले. अनुसंधान के दौरान सूरज और डीटीओ के मोबाइल नंबर का सीडीआर निकाला गया. इसमें पाया गया कि डीटीओ, सूरज से बराबर संपर्क में रहते थे. जेल जाने पहले भी सूरज ने निगरानी को बताया कि वह डीटीओ के लिए रुपये की वसूली करता था.
आरोप सही पाये जाने पर डीटीओ की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया था. निगरानी आइजी मुरारी लाल मीणा को कुछ दिन पहले सूचना मिली थी कि डीटीओ अपने ऑफिस में आना -जाना करते हैं. इसके बाद गुरुवार शाम टीम गठित कर हजारीबाग भेजा गया था. टीम में शामिल अफसरों ने देर रात हजारीबाग स्थित डीटीओ के आवास में छापा मारा, जहां से उन्हें गिरफ्तारी कर लिया.