बिजली आपूर्ति चरमरायी, आंधी-पानी से शहर में जन-जीवन हुआ प्रभावित
रांची : रांची में शुक्रवार को दोपहर बाद आंधी-पानी के कारण बिजली आपूर्ति चरमरा गयी है. दिन के तीन बजे से रांची के कई इलाकों में बिजली गुल रही. तेज हवा, थंडरिंग व बारिश की वजह से न्यू पुंदाग के पास तीन डिश इंस्यूलेटर पंर हो गये. इससे हरमू, अरगोड़ा, बेड़ो, टाटीसिलवे व रातू सब […]
रांची : रांची में शुक्रवार को दोपहर बाद आंधी-पानी के कारण बिजली आपूर्ति चरमरा गयी है. दिन के तीन बजे से रांची के कई इलाकों में बिजली गुल रही. तेज हवा, थंडरिंग व बारिश की वजह से न्यू पुंदाग के पास तीन डिश इंस्यूलेटर पंर हो गये. इससे हरमू, अरगोड़ा, बेड़ो, टाटीसिलवे व रातू सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति बाधित हुई.
इसके चलते करीब पांच से छह घंटे तक हरमू कॉलोनी, अरगोड़ा, अशोक नगर, पुंदाग, किशोरगंज, हिंदपीढ़ी, अपर बाजार, किशोरगंज, टाटीसिलवे, नामकुम, रातू, इटकी, बेड़ो में बिजली आपूर्ति बंद रही. बताया गया कि रात आठ बजे 33 केवी लाइन के डिश इंस्यूलेटर को ठीक किया गया. इसके बाद बारी-बारी से बिजली आपूर्ति आरंभ की गयी. आरएंडडी फीडर के ब्रेकडाउन से लगभग दो घंटे तक डोरंडा, हिनू, मेकन आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद थी. शहर के अधिकांश इलाकों में दिन के तीन बजे से 4.30 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद थी. कांके रोड, रातू रोड, मेन रोड, कोकर, लालपुर, पुरूलिया रोड, चुटिया, धुर्वा आदि इलाकों में डेढ़ घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद थी.