घाटी में गिरने से बाल-बाल बचा ट्रक

सिकिदिरी :सिकिदिरी-गोला पथ पर सिकिदिरी घाटी में शनिवार को एक ट्रक (जेएच01 बीबी- 6077) गहरी घाटी में गिरने से बाल-बाल बच गया. जानकारी के अनुसार ट्रक गोदरेज कंपनी की अलमारी लेकर रांची से धनबाद की ओर जा रहा था. इसी क्रम में ब्रेक फेल होने से ट्रक सिकिदिरी घाटी में सड़क किनारे बने गार्डवाल को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 6:25 AM
सिकिदिरी :सिकिदिरी-गोला पथ पर सिकिदिरी घाटी में शनिवार को एक ट्रक (जेएच01 बीबी- 6077) गहरी घाटी में गिरने से बाल-बाल बच गया. जानकारी के अनुसार ट्रक गोदरेज कंपनी की अलमारी लेकर रांची से धनबाद की ओर जा रहा था. इसी क्रम में ब्रेक फेल होने से ट्रक सिकिदिरी घाटी में सड़क किनारे बने गार्डवाल को तोड़ते हुए तीस फीट नीचे एक कटे हुए पेड़ की ठूंठ से टकरा कर रूक गया. हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version