सीएम ने आवास में पूजा-अर्चना की
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नवरात्रि की पूर्णाहूति और रामनवमी पर अपने आवास में पूजा-अर्चना की. अपनी पत्नी के साथ उन्होंने घर में हवन किया. सीएम ने कहा कि वह राज्य में खुशहाली की कामना करते हैं. लोग भगवान राम के आदशरें पर चले तभी अपना और राज्य का कल्याण हो सकता है. आज […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नवरात्रि की पूर्णाहूति और रामनवमी पर अपने आवास में पूजा-अर्चना की. अपनी पत्नी के साथ उन्होंने घर में हवन किया. सीएम ने कहा कि वह राज्य में खुशहाली की कामना करते हैं. लोग भगवान राम के आदशरें पर चले तभी अपना और राज्य का कल्याण हो सकता है. आज लोग राम की पूजा भले करते हैं पर उनके आदर्शो को भूल गये हैं, इससे समाज में विकृति आयी है. सीएम ने लोगों को रामनवमी की शुभकानाएं दीं.