सफलता: बालूमाथ से टीपीसी-वन के जोनल कमांडर सहित पांच उग्रवादी गिरफ्तार
बालूमाथ (लातेहार): लातेहार जिले के बालूमाथ थाना पुलिस ने छापामारी कर सुरांगी टोंगरी के पास से टीपीसी-वन के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. घटना शनिवार शाम की है. गिरफ्तार उग्रवादियों में टीपीसी-वन का जोनल कमांडर राजेंद्र यादव, अनिल कुमार यादव (झिरनिया, लावालौंग), राजेश भुइंया (तसमार, पांकी), मंटू भुइंया (कुंदा) और मो नसीम (चंदवा) शामिल […]
बालूमाथ (लातेहार): लातेहार जिले के बालूमाथ थाना पुलिस ने छापामारी कर सुरांगी टोंगरी के पास से टीपीसी-वन के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है.
घटना शनिवार शाम की है. गिरफ्तार उग्रवादियों में टीपीसी-वन का जोनल कमांडर राजेंद्र यादव, अनिल कुमार यादव (झिरनिया, लावालौंग), राजेश भुइंया (तसमार, पांकी), मंटू भुइंया (कुंदा) और मो नसीम (चंदवा) शामिल हैं. लातेहार एसडीपीओ रोशन गुड़िया ने बताया : गिरफ्तार राजेंद्र यादव पूर्व में पीएलएफआइ का सब जोनल कमांडर था. पूर्व में वह जेल भी जा चुका है. वह 2011 में लातेहार पुलिस के साथ मुठभेड़ में शामिल था और राइफल के साथ पकड़ा गया था. गिरफ्तार उग्रवादियों की योजना चंदवा रेलवे क्रॉसिंग के समीप गुड्ड खान की कोयला साइडिंग में आगजनी व फायरिंग कर दहशत फैलाने और लेवी वसूलने की थी.
कई कांडों का अभियुक्त है राजेंद्र
गिरफ्तार राजेंद्र यादव 2009 में पीएलएफआइ में शामिल हुआ था. वह पांकी थाने के कुलीगाड़ा में पुलिस के साथ मुठभेड़, पांकी के शंभु साव के अपहरण, शिवशंकर बस के कर्मचारियों के साथ मारपीट, तुरिया दोहर में पूजा रथ नामक बस को जलाने, बिजली विभाग की बोलेरो जलाने समेत कई कांडों में शामिल था. वहीं अनिल कुमार यादव मेदिनीनगर में अफीम के साथ गिरफ्तार हुआ था. मो नसीम अपहरण के आरोप में सात साल की सजा काटने के बाद जेल से बाहर आया था. सभी की दोस्ती जेल में ही हुई थी. चंदवा रेलवे साइडिंग में दहशत फैलाने के लिए मो नसीम ने ही उनलोगों को बुलाया था. फिलहाल मो नसीम कोयला साइडिंग में मुंशी का कार्य कर रहा था.
पुरस्कृत होंगे जवान
एसडीपीओ रोशन गुड़िया ने कहा : उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने के लिए सरकार को लिखा जायेगा.
गिरफ्तार उग्रवादी
जोनल कमांडर राजेंद्र यादव, अनिल कुमार यादव (झिरनिया, लावालौंग), राजेश भुइंया (तसमार, पांकी), मंटू भुइंया (कुंदा) और मो नसीम (चंदवा)
बरामद हथियार व सामान : नाइन एमएम की पिस्तौल (मेड इन इटली) व पांच गोलियां, दो देसी कट्टा, 315 बोर की आठ गोलियां, छह मोबाइल, बाइक