बिग बाजार के सामने बनेगा पार्किग स्टैंड
रांची: मेन रोड की ट्रैफिक व्यवस्था व्यवस्था सुधारने को लेकर रविवार को ट्रैफिक एसपी एस कार्तिक ने मेन रोड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ट्रैफिक एसपी सबसे पहले बिग बाजार पहुंचे. वहां बिग बाजार के बाहर खाली पड़े स्थल पर ट्रैफिक एसपी ने पार्किग स्टैंड बनाने और कुछ वेंडर को बसाने का विचार किया. […]
रांची: मेन रोड की ट्रैफिक व्यवस्था व्यवस्था सुधारने को लेकर रविवार को ट्रैफिक एसपी एस कार्तिक ने मेन रोड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ट्रैफिक एसपी सबसे पहले बिग बाजार पहुंचे. वहां बिग बाजार के बाहर खाली पड़े स्थल पर ट्रैफिक एसपी ने पार्किग स्टैंड बनाने और कुछ वेंडर को बसाने का विचार किया. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि मेन रोड हनुमान मंदिर के समीप स्थित डेली मार्केट टैक्सी स्टैंड को पार्किग स्टैंड के रूप में विकसित करने पर विचार किया जा रहा है.
इसके साथ ही मेन रोड पर कुछ अन्य स्थानों पर पार्किग स्टैंड और वेंडरो को बसाये जाने पर विचार चल रहा है. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि जहां तक रोड के किनारे सभी वेंडरों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किये जान की बात है.
वेंडरों को शिफ्ट करने से पहले उनका फिर से सर्वे कराया जायेगा. इसके साथ नगर निगम में उनका रजिस्ट्रेशन भी होगा. इसके बाद ही सभी वेंडरों की समस्या दूर होगी.