17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरपोर्ट सब-स्टेशन में लगी एटीपी मशीन

रांची : एयरपोर्ट सब-स्टेशन में एटीपी मशीन लग गयी है. अब हिनू, साकेत नगर, कुंवर सिंह कॉलोनी, हुंडरू, हेथू, छोटा घाघरा, हरा टांड, मणिटोला, लोअर हिनू, सचिवालय, हाईकोर्ट व पीएचइडी कॉलोनी, किलर्बन कॉलोनी, शिवपुरी, पत्थर रोड, बंधु नगर, एच टाइप क्वार्टर, एयरपोर्ट कॉलोनी, शुक्ला कॉलोनी, हवाई नगर, हिनू बस्ती, स्टेशन रोड, बंधु नगर, प्रकाश नगर […]

रांची : एयरपोर्ट सब-स्टेशन में एटीपी मशीन लग गयी है. अब हिनू, साकेत नगर, कुंवर सिंह कॉलोनी, हुंडरू, हेथू, छोटा घाघरा, हरा टांड, मणिटोला, लोअर हिनू, सचिवालय, हाईकोर्ट व पीएचइडी कॉलोनी, किलर्बन कॉलोनी, शिवपुरी, पत्थर रोड, बंधु नगर, एच टाइप क्वार्टर, एयरपोर्ट कॉलोनी, शुक्ला कॉलोनी, हवाई नगर, हिनू बस्ती, स्टेशन रोड, बंधु नगर, प्रकाश नगर सहित अन्य संबंधित इलाके के उपभोक्ता यहां बिजली बिल जमा कर सकते हैं.

उन्हें बिल जमा करने के लिए डोरंडा अथवा विधानसभा स्थित एटीपी केंद्र नहीं जाना पड़ेगा. डोरंडा डिवीजन से जुड़े उपभोक्ता भी यहां बिल जमा कर सकते हैं.

एयरपोर्ट सब-स्टेशन में बिजली कार्यालय स्थानांतरित : एयरपोर्ट रोड स्थित बिजली कार्यालय अब एयरपोर्ट के समीप स्थित सब-स्टेशन में स्थानांतरित कर दिया गया है. यहां कार्यालय बड़े परिसर में खोला गया है, ताकि उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा मिल सके. इसी परिसर में बिल जमा करने की सुविधा होने के कारण उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए भी परेशान नहीं होना पड़ेगा.

बिजली बिल नहीं मिला है तो कार्यालय में करें संपर्क

रांची. राजधानी के किसी भी इलाके में यदि उपभोक्ता को बिजली बिल नहीं मिला है, तो वे संबंधित कनीय विद्युत अभियंता, सहायक विद्युत अभियंता के अलावा विद्युत अभियंता के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. विभाग के वरीय अधिकारी ने कहा कि तत्काल इस समस्या का समाधान किया जायेगा. यदि उनके इलाके में मीटर रीडर अथवा बिल से संबंधित किसी भी तरह की कोई शिकायत हो, तो अविलंब उनसे मिल कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समस्या का समाधान हो सके.

बिजली बिल का अविलंब भुगतान करें

रांची. बिजली विभाग ने उपभोक्ता से कहा कि वे अविलंब बिजली बिल का भुगतान करें, ताकि उनकी लाइन न कटे. जिन उपभोक्ताओं का पैसा अधिक बकाया है, विभाग की ओर से उनकी लाइन काटी जा रही है. इससे बचने के लिए उपभोक्ता से आग्रह किया गया है कि वे अविलंब अपने बिल का भुगतान करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें