नेताजी नगर और भुइयां टोली के लोगों में मारपीट
रांची : रामनवमी के मौके पर शस्त्र चालन के दौरान कांटाटोली के नेताजी नगर व खादगढ़ा बस स्टैंड स्थित भुइयां टोली के लोगों के बीच सोमवार की रात करीब 8.30 बजे मारपीट हुई. मारपीट में दोनों पक्षों के कई महिलाएं और पुरूष घायल हुए हैं. मारपीट में नेताजी नगर निवासी विकास को तलवार से गंभीर […]
रांची : रामनवमी के मौके पर शस्त्र चालन के दौरान कांटाटोली के नेताजी नगर व खादगढ़ा बस स्टैंड स्थित भुइयां टोली के लोगों के बीच सोमवार की रात करीब 8.30 बजे मारपीट हुई. मारपीट में दोनों पक्षों के कई महिलाएं और पुरूष घायल हुए हैं. मारपीट में नेताजी नगर निवासी विकास को तलवार से गंभीर चोट लगी है.
इसे लेकर नेताजी नगर के लोगों ने लोअर बाजार थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. नेताजी नगर के विकास के अनुसार रविवार को शस्त्र चालन प्रतियोगिता के बाद डंगरा टोली से लौटने के बाद भुइयां टोली के लोगों ने कॉलोनी में घुस कर उनके साथ मारपीट की थी. विकास के अनुसार मारपीट करनेवालों में अजय राम, भोटका, शिवा उर्फ सिंडिकेट थे. सभी ने उसके भाई विशाल, गोपाल, व बहन के साथ मारपीट की थी.
परिवार को पीटता देख बचाव में सभी ने इसका विरोध किया था. उसी बात को लेकर सोमवार की रात अजय राम, भोटका, शिवा उर्फ सिंडिकेट सहित 40-50 लोग पहुंचे और विशाल की पान दुकान में तोड़ फोड़ की गुमटी को उलट दिया. सभी लोग तलवार, डंडा व अन्य हथियारों लैस थे.
बाद में सभी ने मारपीट भी की. वहीं शिवा ने बताया कि रविवार को सभी लोग शस्त्र चालन प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे थे. उसी समय गोपाल तलवार भांजने लगा. वहां भुइयां टोली के लड़के भी तलवार भांज रहे थे. उसी क्रम में गोपाल को खरोंच लगी. इसके बाद उनलोगों ने मारपीट की थी. इधर, घटना के बाद पुलिस सतर्क हो गयी है.